ज्योतिषशास्त्र में, राशि के अनुसार रत्न पहनना शुभ माना जाता है
ज्योतिषशास्त्र में, राशि के अनुसार रत्न पहनना शुभ माना जाता है, क्योंकि हर राशि का एक विशेष ग्रह और उसके अनुसार एक रत्न होता है। यहाँ राशि और उनके संबंधित रत्नों की सूची दी गई है:
मेष (Aries) - मंगल ग्रह का रत्न: लाल मूंगा (Red Coral)
वृषभ (Taurus) - शुक्र ग्रह का रत्न: हीरा (Diamond) या पुखराज (Yellow Sapphire)
मिथुन (Gemini) - बुध ग्रह का रत्न: पन्ना (Emerald)
कर्क (Cancer) - चंद्रमा ग्रह का रत्न: मोती (Pearl)
सिंह (Leo) - सूर्य ग्रह का रत्न: माणिक (Ruby)
कन्या (Virgo) - बुध ग्रह का रत्न: पन्ना (Emerald)
तुला (Libra) - शुक्र ग्रह का रत्न: हीरा (Diamond) या पुखराज (Yellow Sapphire)
वृश्चिक (Scorpio) - मंगल ग्रह का रत्न: लाल मूंगा (Red Coral)
धनु (Sagittarius) - बृहस्पति ग्रह का रत्न: पुखराज (Yellow Sapphire)
मकर (Capricorn) - शनि ग्रह का रत्न: नीलम (Blue Sapphire)
कुम्भ (Aquarius) - शनि ग्रह का रत्न: नीलम (Blue Sapphire)
मीन (Pisces) - बृहस्पति ग्रह का रत्न: पुखराज (Yellow Sapphire) या मोती (Pearl)
इन रत्नों को पहनने से पहले, किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श करना महत्वपूर्ण है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि रत्न आपकी व्यक्तिगत कुंडली के अनुसार सही है और आपके लिए शुभ रहेगा।